• Sat. Dec 14th, 2024

गीले-सूखे कूड़े के पृथक्कीकरण को लोगों को किया जागरूक 

ByAdmin

Jun 17, 2023
गीले-सूखे कूड़े के पृथक्कीकरणगीले-सूखे कूड़े के पृथक्कीकरण

नगर पालिका ने नगर के हनुमान चौक, सांई चौक व ई ब्लाक में वृहत स्वच्छता अभियान चलाकर कर आम लोगों को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली व ईओ एमएल शाह ने आम लोगों से स्रोत से ही गीला व सुखे कूड़े का पृथकीकरण कर कूड़ा वाहन में डालने की अपील की। शुक्रवार को उच्च न्यायलय के आदेशों व शहरी विकास विभाग के निर्दशों के क्रम में नगर पालिका परिषद ने आम लोगों को साथ लेकर वृहत स्वच्छता अभियान का आयोजन हनुमान चौक क्षेत्र में किया। गीले-सुखे कूड़े के पृथक्कीकरण को लेकर जागरूकता का प्रसार करने के साथ ही व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों, प्रधानंमत्री स्वनिधि के लाभार्थियों, स्वंय सहायता समूह के सदस्यों एवं ई-ब्लाक नई टिहरी की महिलाओं, पालिका के सफाई कर्मचारियों और मैसर्स जीरोवेस्ट इनकारपोरेशन के कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई।

लोगों को गीले एंव सूखे कूड़े के लिए सोर्स आफ सिग्राीग्रेशन किये जाने को हनुमान चौक नई टिहरी से ई-ब्लाक कुलना मार्कट नई टिहरी एवं ओपन मार्केट बौराड़ी से सांई चौक बौराड़ी तक रैली के माध्यम से जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, व्यापार मण्डल नई टिहरी के अध्यक्ष ज्योति डोभाल ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई। इस मौके पर रहीशा खान, कर्मसिहं तोपवाल, मायाराम थपलियाल जयेन्द्र पवांर, अतीक अहमद, शेखरानन्द सकलानी, सिटी मिशन के अरविन्द जोशी, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह नेगी, आशीष तोपवाल भाजपा माहिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष लीला मखलोगा, शीला पंवार, लक्ष्मी रावत, सुशील, अर्जुन, अनिल आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *