• Sun. Feb 16th, 2025

नशा तस्करों के विरूद्ध हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही

ByAdmin

Feb 2, 2025

*नशा मुक्त देवभूमि अभियान को साकार बनाने में जुटी हरिद्वार पुलिस*

*कनखल पुलिस व ANTF की संयुक्त टीम ने नशा तस्कर को 153 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा*

*बरेली से हरिद्वार लायी जा रही थी नशे की खेप, अनुमानित 45 लाख कीमत की कुल 153 ग्राम अवैध स्मैक बरामद*

नशा मुक्त देवभूमि अभियान के अन्तर्गत एसएसपी हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में थाना कनखल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो/नशा तस्करो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने हेतु ANTF के साथ संयुक्त टीम का गठन कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध संघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इसी अभियान के क्रम में दिनांक 01-02-25 की रात्रि को दौराने चैकिंग YPS कॉलोनी के पास जगजीतपुर से आरोपी मोबीन खान को दबोचकर आरोपी के कब्जे से 153 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर थाना कनखल पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*नाम पता आरोपी*

मोबीन खान पुत्र खुदयार निवासी ग्राम सिंघाई कला थाना भूता जिला बरेली उत्तर प्रदेश।

*बरामदगी-*

(1) 153 ग्राम अवैध स्मैक

*पुलिस टीम थाना कनखल-*

1-उ0नि0 चरण सिंह

2-कां0 प्रलव

3-कां0 गजय तोमर

*ANTF हरिद्वार टीम*

1. उप निरीक्षक रणजीत तोमर

2. हे.कां. मुकेश

3. हे.कां. राजवर्धन

4. कांस सतेंद्र चौधरी

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *