*कोतवाली लक्सर*
*अलग-अलग टीमों द्वारा की गई छापेमारी में 09 वारन्टी गिरफ्तार*
*न्यायालय की आदेशिकाओं को नजरअंदाज करना पड़ा महंगा*
*पकड़े गए सभी वारंटियों को माननीय न्यायालय में किया जा रहा पेश*
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर जनपद स्तर पर वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस ने अलग-अलग पुलिस टीमों को क्षेत्र में रवाना कर दिनांक 01/02.06.2025 लक्सर क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानों से 09 वारन्टियों को न्यायालय द्वारा जारी आदेश पर गिरफ्तार किया। माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*पकड़े गए वारन्टियों का विवरण-*
1-सत्तार पुत्र लियाकत निवासी बादशाहपुर पथरी हरिद्वार
2-राकेश पुत्र फूल सिंह निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी लक्सर हरिद्वार
3-श्रवण कुमार पुत्र फतवा निवासी लक्सर हरिद्वार
4-सुभाष पुत्र छोटा निवासी लक्सरी लक्सर हरिद्वार
5-शावेज पुत्र जब्बार निवासी नरोजपुर लक्सर हरिद्वार
6-धर्मवीर पुत्र मंगत निवासी पुरवाला लक्सर हरिद्वार
7-कृष्णपाल पुत्र काले निवासी रायसी नंदपुर लक्सर हरिद्वार
8-महावीर पुत्र हरमल निवासी पीतपुर लक्सर हरिद्वार
9- विशेष पुत्र धनश्याम निवासी खण्डजा कुतुबपुर लक्सर हरिद्वार
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 नवीन चौहान
2-उ0नि0 बीरेन्द्र सिंह नेगी
3-उ0नि0 कमलकान्त रतूडी
4-उ0नि0 विपिन कुमार
5-उ0नि0 कर्मवीर सिंह
6-उ0नि0 दीपक चौधरी