• Mon. Dec 2nd, 2024

दयालबाग़ में नवयुवकों एवं नवयुवतियों ने जिम्नाटिक्स का उत्तम प्रदर्शन किया

ByAdmin

Feb 13, 2024



*ज्योति एस, दयालबाग (आगरा)।* बसन्तोत्सव के उपलक्ष्य में 13 फरवरी मंगलवार को दयालबाग़ में नवयुवकों एवं नवयुवतियों ने जिम्नाटिक्स का बहुत ही उत्तम प्रदर्शन किया। नवयुवक व नवयुवतियों ने कई हैरतअंगेज कारनामें प्रस्तुत किये जिनको देख कर उपस्थितजनों ने मुक्त कंठ व करतल ध्वनि कर उनका उत्साहवर्धन किया।
आज के कार्यक्रम की आकर्षक विशेषता थी कि इसमें दयालबाग़ के सुसज्जित ऊँटों ने भी भाग लिया। नवयुवकों ने भी ऊँटों के ऊपर/साथ भी कई हैरतअंगेज पिरामिड का प्रदर्शन किया। इस सब के दौरान ऊँटों ने भी अनुशासित प्रतिभागी की भांति भाग लिया तथा आनन्दित होते रहे।
“तमन्ना यही है कि……” प्रार्थना के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। परमपूज्य हुज़ूर प्रो. प्रेमसरन सतसंगी साहब एवं आदरणीय रानी साहिबा की पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थिती से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन हुआ। अन्त में सभी प्रतिभागियों को परशाद वितरित किया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *