• Thu. Sep 19th, 2024

Haridwar News उत्तराखंड सरकार की *प्रोजेक्ट गौरव* योजना बनेगी वित्तीय साक्षरता की आधारशिला: प्रो. बत्रा

ByAdmin

Aug 23, 2024

भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए अभी से बचत करना सीखे युवा: डॉ भटनागर

 चन्द्रयान तीन की सफलता के एक वर्ष पूर्ण होने पर वैज्ञानिकों पर गर्व की अनुभूति : एकता सूरी

हरिद्वार 23 अगस्त

आज एस. एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोजेक्ट गौरव के अंतर्गत आयजित की जा रही चार दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन के तकनीकी सत्र में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की बचत योजनाओं, इक्विटी लिंक्ड योजना, प्रारंभिक निवेश, सेबी स्कोर सहित वित्तीय साक्षरता के अनेक विषयों को विस्तार से समझाया गया। इस तकनीकी सत्र में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से आए मेंटर डॉ अंकुर भटनागर ने बताया कि सही समय पर किया गया कम मूल्य का निवेश भी देरी से किए गए अधिक मूल्य के निवेश से अधिक लाभ पहुंचाने की क्षमता रखता हैं। उन्होंने कहा कि अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए युवाओं को अभी से बचत और निवेश को अपनाना होगा। डॉ भटनागर ने विद्यार्थियों को नियम 72 के विषय में भी जागरूक किया। तकनीकी सत्र के अंतिम चरण में प्रतिभागियों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स को पूर्ण करने हेतु अनिवार्य परीक्षा का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एकता सूरी ने कार्यशाला में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए देश के वैज्ञानिकों को आज के दिन चन्द्र यान 3 की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अन्तरिक्ष के क्षेत्र में भी युवा भी आगे आयें।

तकनीकी सत्र के पश्चात समापन सत्र में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने उत्तराखंड सरकार तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की। प्रो. बत्रा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही *प्रोजेक्ट गौरव* योजना वित्तीय साक्षरता में उत्तराखण्ड राज्य के आर्थिक उन्नयन के लिए आधारशिला का कार्य करेगी । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के प्रत्येक कालेज में छात्र छात्राओं को इस प्रोजेक्ट गौरव के माध्यम से वित्तीय साक्षर बनाया जाये। इसके लिए उन्होंने उच्च शिक्षा मन्त्री डॉ धनसिंह रावत की भूरि भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम के अंत में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, कार्यक्रम संयोजक कमेटी तथा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में प्रोफेसर विनय थपलियाल,डॉ शिवकुमार चौहान,कविता छावड़ा रिचा मिनोचा, रिंकल गोयल तथा अन्य शिक्षको के साथ अर्जुन झा, पुष्पेश पांडे, वंश धीमान, अनुभव यादव, काजल, अनमोल, अर्शिका वर्मा, राज केशरी, निकिता राणा, श्रृष्टि गिरि, कशिश ठाकुर आदि विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *