• Thu. Sep 19th, 2024

Haridwar News डॉक्टर सुनील बत्रा को उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा परिषद के सदस्य नामित किए जाने पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने किया स्वागत

ByAdmin

Aug 23, 2024

 

हरिद्वार जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एसएम जे एन पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉक्टर सुनील बत्रा जी को उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा परिषद के सदस्य नामित किए जाने पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजिस्टर जिला हरिद्वार के पदाधिकारी यों द्वारा उनके कार्यालय पर माल्यार्पण और पटका ओढ़ाकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया।

जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार और जिला महामंत्री प्रदीप कालरा और राम अरोड़ा के संयोजन में संपन्न इस सम्मान कार्यक्रम में अपनी शुभकामनाएं देते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के संरक्षक विमल कुमार,अनिल कुमार और परमानंद पोपली ने कहा कि उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री होते हैं इस कमेटी में पूरे उत्तराखंड की विश्वविद्यालय के पांच उपकुलपति,छह आईएएस अधिकारी और पूरे उत्तराखंड से केवल दो पोस्ट ग्रैजुएट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य सदस्य होते हैं।

इतनी उच्च स्तरीय कमेटी में हमारे समाज के डॉक्टर सुनील बत्रा, जो की हरिद्वार जिले के प्रतिष्ठित एस एम जे एन कॉलेज के प्राचार्य हैं उनका नामित होना हमारे लिए गौरव के क्षण है।

संस्था के वरिष्ठ संरक्षक जगदीश लाल पाहवा और महिला विंग की चैयरमैन एकता सूरी ने डॉक्टर सुनील बत्रा के नामित किए जाने पर हर्ष जताते हुए कहा कि इससे हरिद्वार में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगें ।

 

निवर्तमान पार्षद परमिंदर सिंह गिल और जिला चैयरमैन राजू ओबरॉय ने कहा की इस पद पर डॉक्टर सुनील बत्रा के मनोनयन से यह पद ही सुशोभित हुआ है। डॉ सुनील बत्रा का मलयार्पणकर और पटका ओढ़ाकर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से राजकुमार अरोड़ा जोन अध्यक्ष हिमांशु चोपड़ा नागेश वर्मा रवि पाहवा बृजमोहन खन्ना नीलू खन्ना सुभाष तनेजा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *