• Tue. Oct 8th, 2024

एसएसपी के सधे हुए निर्देशन में शानदार खुलासे कर रही हरिद्वार पुलिस

ByAdmin

Sep 13, 2024

*एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर संदिग्ध/ बिना नंबर प्लेट वाहनों की चैकिंग का परिणाम आया सामने*

*गाजियाबाद के गैंगस्टर का मास्टर प्लान हरिद्वार पुलिस ने किया फेल*

*एक्टिव हरिद्वार पुलिस, गैंगस्टर की चालाकी नाकाम*

*गाजियाबाद के कुख्यात गैंगस्टर ने अपार्टमेन्ट की पार्किंग में छिपा रखी थी जेगुआर*

*गैंगस्टर की चल-अचल संपत्ति की जानकारी के लिए गाजियाबाद पुलिस ने हरिद्वार पुलिस ने साधा था सम्पर्क*

*हरिद्वार पुलिस की पैनी नजर के सामने धरी की धरी रह गई गैंगस्टर की चाल*

*अपनी चल सम्पत्ति छिपाने के लिए हरिद्वार के अपार्टमेंट में छिपाई थी लग्जरी कार*

*लग्जरी जेगुआर कार जब्त, अपार्टमेंट के मालिक से होगी पूछताछ*

*काफी समय से लावारिस हालत में खड़ी लग्जरी कार की छानबीन में खुला राज*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जारी दिशा निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

निर्देश के क्रम में लगातार एक्टिव थाना कनखल पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चैकिंग के साथ ही संदिग्ध वाहनों की पडताल के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इस दौरान गायत्री लोक अपार्टमेन्ट की पार्किंग पर एक जेगुआर कार पिछले काफी समय से खड़ी होने व संदिग्ध प्रतीत होने की सूचना मिली।

सूचना पर कनखल पुलिस ने गायत्री लोक कालोनी की पार्किंग पर पहुंच कर चैक किया तो एक जैगूआर कार UP14DR6555 धूल मिट्टी से सनी खड़ी मिली। वाहन के मालिक के बारे में जानकारी की तो उक्त वाहन का पंजीकृत स्वामी धनपाल सिहं पुत्र बलीराम निवासी रामप्रस्थ गाजियाबाद होना पाया गया।

पुलिस टीम द्वारा सिक्योरिटी स्टाफ से पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त कार को गायत्री लोक अपार्टमेन्ट में निवासरत श्री महेन्द्र कुमार त्रिपाठी द्वारा खडा कराया गया था जो अभी दिल्ली गये हुए हैं।

संदिग्ध वाहन उपरोक्त व उसके स्वामी धनपाल सिंह के संबंध में गाजियाबाद जनपद के विभिन्न थानों से जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद उपरोक्त धनपाल सिंह पुत्र बलीराम के विरुद्ध मु0अ0सं0-287/22 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत है तथा उपरोक्त मुकदमें में 14(1) गैंगस्टर की कार्यवाही से बचने के लिए गैंगलीड़र धनपाल सिंह ने अपनी चल सम्पत्तियों को छिपाया हुआ है तथा थाना टिलामोड जनपद गाजियाबाद पुलिस भी काफी समय अभियुक्त धनपाल सिहं उपरोक्त की अचल सम्पत्तियों की तलाश कर रही है।

हरिद्वार पुलिस से मिली उक्त लाभप्रद सूचना के पश्चात थाना टीलामोड़ जनपद गाजियाबाद पुलिस द्वारा आज दि0 13-09-2024 को जनपद हरिद्वार थाना कनखल आयें तथा गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त धनपाल सिहं के द्वारा पार्किंग में छिपा कर रखी गयी उसकी जेगुआर कार UP14DR6555 को धारा 14(1) उ0प्र0गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधि0 के तहत नियमानुसार कब्जे पुलिस लिया गया।

*बरामदगी-*

01जेगुआर कार UP14DR6555

( सम्बन्धित मु0अ0सं0 287/22 धारा 2/3 उ0प्र0गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप अधि0)

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed