– रामानंद इंस्टीट्यूट में धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट डे
– छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में दिखाई अपनी प्रतिभा
– प्रबंधन ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर किया उत्साहवर्धन
हरिद्वार: रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में विश्व फार्मासिस्ट डे पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूट के चेयरमैन व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज और डॉयरेक्टर वैभव शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विश्व फार्मासिस्ट डे पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बी फार्मा चतुर्थ वर्ष के आफशा, मुकुल, उदय, हर्ष, फराज प्रथम रहे। डी फार्मा द्वितीय वर्ष के शाहिद, नरेश, आर्यन द्वितीय और पोस्टर प्रतियोगिता में डी फार्मा द्वितीय वर्ष के हाजरा, अंजली प्रथम रहे। बी फार्मा प्रथम वर्ष के निहारिका, शानू, गुरजीत, स्वीकृति द्वितीय रहे। वहीं, क्विज प्रतियोगिता में बी फार्मा प्रथम वर्ष के देवराज, लक्षित, केशव प्रथम, वाद विवाद प्रतियोगिता में बी फार्मा के विशाल, शशांक, निखिल, शिवम ने जीत हासिल की। फ़ूड स्टाल में डी फार्मा द्वितीय वर्ष के हेमलता, हिमांशु, सिद्धार्थ, श्रेया, निखिल, सपना प्रथम रहे। इसी तरह मार्किटिंग में बी फार्मा चतुर्थ वर्ष के शशांक कुमार, शिवम, आर्यमान प्रथम रहे। बी फार्मा प्रथम वर्ष के कृष्णा, कार्तिक, रोहन,दीपांशु, शिवांश, मनीष ने मेडिकल कैंप लगाया। अफशा, फिजा, अंशुल, अमान, तोहिद, मोनिका, राशि, स्वीकृति, आरुषि, रत्ना, श्रृति, शिवम, शशि, देव ने नृत्य प्रस्तुति की। सिद्धार्थ, प्रियांशु, चंद्रप्रकाश, अंशिका, अनमोल, कल्पना, अनुराग ने गीत प्रस्तुत किया। रजत, रिया, विशाल, जिशान, पंकज, वैभव, अनमोल, दीक्षांत ने नाटक प्रस्तुति की। बी फार्मा से आफ्शा व फ़िज़ा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
विजेताओं के साथ-साथ प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को इंस्टीट्यूट के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्द्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने ज्ञान का प्रयोग जनकल्याण के लिए करना चाहिए। आपके ज्ञान का अधिक से अधिक लाभ जरूरतमंदों को पहुंचना चाहिए।
डायरेक्टर वैभव शर्मा ने बताया कि संस्थान में हर साल की तरह इस बार भी फार्मासिस्ट डे धूमधाम से मनाया गया है। छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम के दौरान डॉ मयंक गुप्ता, मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, कुसुम लता, आर ऐ शर्मा, सचिन विश्नोई, शिल्पा, नैना, शिखा, रबिता, निशि, तुबा, मनविंदर आदि मौजूद रहे।