• Sun. Oct 6th, 2024

धूमधाम से मनाया जा रहा है साई बाबा मंदिर का स्थापना दिवस

ByAdmin

May 3, 2024


कष्टों का निवारण करते हैं सांई बाबा:प्रिया दत्ता


हरिद्वार, 3 मई। श्री सांई बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट आश्रम द्वारा भूपतवाला स्थित श्री सांई बाबा मंदिर का 31वां स्थापना धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को काकड़ आरती, मंगल स्नान, आरती, प्रसाद वितरण व सांई भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए।

मैनेजिंग ट्रस्टी प्रिया दत्ता ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत शनिवार को रामलीला मैदान मयादेवी मंदिर से हरकी पैड़ी होते हुए श्री सांई मंदिर तक पालकी यात्रा निकाली जाएगी। शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अरविन्द साई, सुरेंद्र सक्सेना, मुकेश सक्सेना व अमित सक्सेना सांई भजन प्रस्तुत करेंगे। प्रिया दत्ता ने कहा कि सांई बाबा की पूजा आराधना करने से सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है।

मुख्य सेवादार सांई नागपाल ने बताया कि स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई राज्यों से श्रद्धालु भक्त पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से मांगी गयी मनोकामनाओं को सांई बाबा पूर्ण करते हैं। इस अवसर पर समस्त ट्रस्टीगण आदि शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *