• Tue. Oct 8th, 2024

Haridwar रामलीला शुरू, पहले दिन नारद मोह का मंचन देख भावविभोर हुए दर्शक

ByAdmin

Sep 25, 2024

हरिद्वार/राजीव कुमार 

भीमगोड़ा की रामलीला में नारद मोह के साथ रामलीला का मंचन शुरू हो गया। श्रीराम नाट्य संस्थान की ओर से रंगमंच में नारद मोह का मंचन किया गया।

रामलीला के मंचन के दौरान नारद की तपस्या को भंग करने के लिए इंद्र ने कामदेव और अप्सराओं को भेजा। कामदेव और अप्सराओं के प्रयास असफल होने के दृश्य और नारद द्वारा कामदेव को पराजित करके भगवान विष्णु के सामने अभिमान प्रकट करने का मंचन हुआ। इस पर भगवान विष्णु द्वारा माया से श्री निवासपुर नगर बसाने वहां शीलनिधि को राजा बनाने तथा शीलनिधि की अपनी पुत्री विश्व मोहिनी का स्वयंबर रचाने की लीला का मंचन किया गया। पहले दिन के मंचन का शुभारंभ भारत विकास परिषद कि जानवी शाखा की अध्यक्ष आरती नैय्यर, ललित नैय्यर, अनिका, एकता, संस्था के महामंत्री अशोक कुमार चौहान, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान समेत अन्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना के साथ रामलीला मंचन का शुभारंभ किया।

स्थानीय कलाकारों ने पहले दिन बेहद सुंदर मंचन प्रस्तुति पेश की। नारद का अभिनय आदित्य चौहान, विष्णु का गणेश मिश्रा, शंकर का अनुज महेश्वरी, पार्वती का देव चौहान, इंद्र का अमित अग्रवाल, कामदेव का अभिनय ललित चौहान ने किया। बुधवार को कैलाश लीला रावण वेदवती संवाद का मंचन किया जाएगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed